img-fluid

अब तो यमुना नदी में तैरने लगा ‘जहरीला झाग’, जहां स्नान करने को मजबूर हैं छठ व्रतधारी

November 08, 2021

नई दिल्ली: छठ (Chhath) के महापर्व (great festival) की शुरुआत आज से हो गई है. दीपावली (Diwali) के 6 दिन बाद कार्तिक मास (Kartik month) की छठी तिथि को छठ का पर्व मनाया जाता है. 4 दिन मनाए जाने वाले इस पर्व के पहले दिन नहाय-खाय (Bathing and eating) की परंपरा होती है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी छठ का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन यहां के छठ घाटों से जो तस्वीरें सामने आ रहीं हैं वो चौंकाने वालीं हैं.

यहां की यमुना नदी में जहरीला झाग या गाद इकट्ठा हो गया है और इसी बीच श्रद्धालुओं ने स्नान किया. हालांकि, कोरोना के चलते दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने यमुना नदी के किनारे छठ पूजा की अनुमति नहीं दी है.

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने और दिवाली के बाद हुई आतिशबाजी के कारण राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. यमुना नदी में अमोनिया का लेवल बढ़ गया है, इस वजह से यहां झाग बन गया है. अमोनिया लेवल बढ़ने से पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है.

सियासत भी तेज…
यमुना में झाग के बीच स्नान करने की तस्वीरें सामने आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है. वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि इसी वजह से यमुना किनारे छठ पूजा मनाने पर रोक लगाई थी.

छठ में आज नहाय-खाय की परंपरा
छठ पर्व चार दिन मनाया जाता है. पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे और चौथे दिन क्रमश: अस्त होते और उदय होते सूर्य को नदी या तालाब में खड़े होकर अर्घ्य देते हैं.

Share:

  • खस्ता कचौड़ी के साथ प्याज नहीं मिलने पर लड़की का हंगामा, पलट दिया ठेला, मारे थप्पड़

    Mon Nov 8 , 2021
    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (social media) पर इस समय हंगामा करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. वीडियो में लड़की एक कचौड़ी वाले से लड़ रही है, उसे थप्पड़ मार रही है और गुस्सा आने पर सभी सामान सहित उसकी साइकिल भी पलट देती है. अब इतना सबकुछ सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved