
कार डेकोर वालों के यहां ब्लैक फिल्म मिली तो भी होगी कार्रवाई
इंदौर। एक तो गर्मी की मार और उस पर से अब यातायात पुलिस (Traffic police) कारों के कांच पर लगी ब्लेक फिल्म निकालने को लेकर अभियान शुरू कर रही है। इसके लिए धारा 144 में आदेश दिए गए हैं। अगर कार डेकोर वालों के यहां भी ब्लेक फिल्म मिलती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) द्वारा धारा 144 में यह आदेश जारी किया गया है। इसके बाद आज से यातायात पुलिस (Traffic police) सडक़ों पर उतरकर ब्लेक फिल्म लगी कारों पर कार्रवाई कर रही है। ब्लेक फिल्म कारों पर लगाना गैरकानूनी है, इससे वाहन के अंदर होने वाली गतिविधि नजर नहीं आती है। वहीं कारों के अलावा कई बसों पर भी ब्लेक फिल्में लगी हुई हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इस फिल्म को लगाने वाले कार डेकोर संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह आदेश 30 मई तक के लिए लागू किया है, इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved