
जबलपुर। प्रेम विवाह के कुछ माह बाद ही एक नवविवाहिता ने अपने पति व उसके बिल्डर बाप सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत केंट थाने में दर्ज करायी है। पीडि़ता ने अपने पति पर अप्राकृतिक कृत्य व ससुर पर अभद्रता व छेडख़ानी के आरोप लगाये है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जांच में लिया था, लेकिन अब पीडि़ता ने संबंधित पुलिस की जांच को भी कटघरें में रख दिया है, जिससे अब मामले की जांच महिला डीएसपी को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि केंट थाने पहुंची 23 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी सदर क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर के पुत्र से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच अंतरंग संबंध स्थापित हो गये।
उक्त मामले की जांच के संबंध में जानकारी लगी है, लेकिन अभी केस डायरी नहीं आई है। विसर्जन में व्यस्तता थी, लेकिन अब जल्द ही उक्त पूरे मामले की जांच पड़ताल की जायेगी और जो भी होगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
पूजा पांडे, डीएसपी
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved