img-fluid

Builder और उसके बेटे पर बहु द्धारा लगाये आरोपों की अब DSP करेंगी जांच

October 19, 2021

  • पति द्धारा अप्राकृतिक कृत्य व ससुर द्धारा छेड़छाड़ करने का मामला

जबलपुर। प्रेम विवाह के कुछ माह बाद ही एक नवविवाहिता ने अपने पति व उसके बिल्डर बाप सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत केंट थाने में दर्ज करायी है। पीडि़ता ने अपने पति पर अप्राकृतिक कृत्य व ससुर पर अभद्रता व छेडख़ानी के आरोप लगाये है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जांच में लिया था, लेकिन अब पीडि़ता ने संबंधित पुलिस की जांच को भी कटघरें में रख दिया है, जिससे अब मामले की जांच महिला डीएसपी को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि केंट थाने पहुंची 23 वर्षीय पीडि़ता ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी सदर क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर के पुत्र से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच अंतरंग संबंध स्थापित हो गये।



आरोप है कि इसके बाद उसके पति ने वीडियों व फोटो वायरल करने की धमकी दी और कई मर्तबा उसके साथ शरीरिक संबंध बनाये। उसके दवाब पर वह शादी के लिये राजी हुआ और दोनों ने 17 अगस्त 2020 को इंदौर जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। आरोप है कि शादी के बाद जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उसके ससुर ने उससे अभद्रता कर छेडख़ानी की, कुछ दिन में सब कुछ सामान्य होने व परिवार की लोकलाज को लेकर वह चुप थी, लेकिन इसके बाद भी उनकी हरकतों में सुधार नहीं हुआ, जिस पर उसे अंतत: पुलिस की शरण लेनी पड़ी। उक्त मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। लेकिन पीडि़ता ने संबंधित स्टाफ पर निष्पक्ष जांच को लेकर सवाल उठाये, जिसके बाद मामले की जांच महिला डीएसपी पूजा पांडे को सौंपी गई है।

उक्त मामले की जांच के संबंध में जानकारी लगी है, लेकिन अभी केस डायरी नहीं आई है। विसर्जन में व्यस्तता थी, लेकिन अब जल्द ही उक्त पूरे मामले की जांच पड़ताल की जायेगी और जो भी होगा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
पूजा पांडे, डीएसपी

Share:

  • दुकान से तिजौरी चुरा ले गये चोर

    Tue Oct 19 , 2021
    केंट के सदर क्षेत्र में वारदात, मामला दर्ज जबलपुर। केंट थाना क्षेत्रातंर्गत सदर स्थित एशियन वर्कशॉप की दुकान के काउंटर में रखी गल्ले की तिजौरी को दस मिनिट के भीतर अज्ञात चोरों ने पार कर दी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि सदर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved