
इंदौर। इंदौर नगर निगम द्वारा अपने अधिकारियों के कामकाज की निगरानी के लिए अब तकनीक के इस्तेमाल की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत अब अधिकारियों के मोबाइल पर डाउनलोड होने वाले एक ऐप के माध्यम से उनकी लोकेशन निगम को मिल जाएगी। इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी का कार्य तेज गति के साथ चल रहा है । नगर निगम के सभी अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति का जायजा लेने की जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी अधिकारियों से कहा गया है कि सुबह जल्दी उठकर उन्हें जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है उस क्षेत्र का दौरा करें और यह सुनिश्चित करें कि उस क्षेत्र में स्वच्छता के किसी भी पैरामीटर पर कोई कमजोरी की स्थिति नहीं रहे। यह अभियान तेज गति के साथ चल रहा है। इसके साथ ही बार-बार निगम के अधिकारियों के पास यह शिकायत भी आती है कि दौरे पर जाने वाले अधिकारियों द्वारा मोटोरोला सेट के माध्यम से जो अपनी लोकेशन बताई जाती है वह अलग होती है और वह अलग स्थान पर होते हैं।
अब इस स्थिति को दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इस बारे में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम द्वारा मोटोरोला सेट वाली कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट करते हुए सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत जिन अधिकारियों को मोटोरोला सेट दिए गए हैं उन सभी अधिकारियों के मोबाइल पर इस मोटोरोला कंपनी का ऐप भी डाउनलोड कराया जाएगा। यह ऐप संबंधित अधिकारी की राइट टाइम लोकेशन नगर निगम के सिस्टम में दर्ज कर देगा। इससे स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सा अधिकारी सुबह कितने बजे दौरा करने के लिए निकला।
उसके बाद इस अधिकारी द्वारा कितने बजे किस क्षेत्र का दौरा किया गया। इस पूरे सिस्टम को विकसित करने के कार्य पर नगर निगम द्वारा 20 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। निगम की कोशिश है कि यह सुविधा जल्द से जल्द शुरू कर दी जाए। निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि इस नए सिस्टम के तहत जब ऐप पर अधिकारी द्वारा अपनी लोकेशन बताई जाएगी तो वह लोकेशन ऑटोमैटिक वायरलेस सेट पर भी सभी को सुनाई देने लगेगी। इस सिस्टम को डेवलप करके हम पूरे क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए निगरानी की दोहरी व्यवस्था को लागू करने जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved