img-fluid

अब Google Pay से खरीद सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस, SBI जनरल इंश्योरेंस ने की साझेदारी

October 27, 2021

डेस्क: भारत की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में से एक, एसबीआई जनरल (SBI General) ने आज गूगल पे (Google Pay) के साथ अपने तकनीकी सहयोग की घोषणा की है. इससे यूजर्स गूगल पे ऐप पर बिना किसी परेशानी के एसबीआई जनरल का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) खरीद सकेंगे.

यह डिजिटल चैनलों के माध्यम से जनरल इंश्योरेंस समाधानों के अपने वितरण का लगातार विस्तार करने के एसबीआई जनरल के दृष्टिकोण के अनुरूप है. यह साझेदारी देश में किसी बीमा कंपनी के साथ गूगल पे का पहला ऐसा करार है और यह ग्राहकों को गूगल पे स्पॉट पर हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराएगा.

खरीद सकेंगे आरोग्य संजीवनी पॉलिसी
Google Pay स्पॉट पर SBI जनरल का हेल्थ इंश्योरेंस- आरोग्य संजीवनी (Arogya Sanjeevani) खरीद सकते हैं. आरोग्य संजीवनी एक मानक हेल्थ इंश्योरें, पॉलिसी है जिसे किफायती प्रीमियम पर स्टैंडर्ड कवरेज प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था और यह देश में हेल्थ इंश्योरेंस की पहुंच में सुधार करने में मदद करेगा. आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के तहत यूजर्स इंडिविजुअल और फैमिली प्लान दोनों को गूगल पे स्पॉट के जरिए खरीद सकेंगे.


क्या मिलता है आरोग्य संजीवनी में?
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में अस्पताल में भर्ती होने, भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च, आयुष इलाज और मोतियाबिंद का इलाज कवर होता है. यह एक मानक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी है जिसमें पॉलिसीधारक की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखा गया है.

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ प्रकाश चंद्र कांडपाल ने कहा, आज के ग्राहक अपनी जरूरतों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं. महामारी ने विभिन्न जरूरतों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग को बढ़ावा दिया है और वित्तीय समाधानों से उनकी अपेक्षाओं पर भी परिपक्व हो गए हैं.

यह सहयोग हेल्थ इंश्योरेंस की इस बढ़ती जरूरतों को पूरा करने का एक और प्रयास है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को बीमा के दायरे में लाया जा सके. इस साझेदारी के साथ, Arogya Sanjeevani, एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम को Google Pay प्लेटफॉर्म पर एसबीआई जनरल द्वारा किफायती प्रीमियम पर पेश किया जाएगा.

Share:

  • नवाब मलिक बोले- मुंबई क्रूज पर हुई पार्टी की इजाजत केंद्र ने दी थी, महाराष्ट्र सरकार ने नहीं

    Wed Oct 27 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने बुधवार को दावा किया कि कॉर्डेलिया क्रूज़ (cordelia cruz) पर कथित मादक पदार्थों की पार्टी के आयोजकों ने नौका के संचालन की अनुमति केन्द्र के ”नौवहन निदेशालय” से ली थी, राज्य पुलिय या राज्य गृह विभाग से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved