img-fluid

अब वीडियो कॉलिंग के दौरान भी कर सकेंगे मल्टीटास्किंग, WhatsApp में आया यह कमाल का फीचर

December 06, 2022

नई दिल्ली। मेटा (meta) के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स (new features) और अपडेट जारी कर रहा है। अब व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के दौरान मल्टीटास्किंग को सक्षम बनाने के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को लेकर आया है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग (whatsapp video calling) के दौरान भी अन्य एप का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सअप ने बीटा टेस्टिंग (beta testing) के लिए कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर फीचर को जारी किया है।


पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर (upcoming feature) को ट्रैक करने वाली वेबसाइट्स WAbetaInfo ने नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। WAbetaInfo के मुताबिक इस फीचर को वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए लाया जा रहा है। पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर्स की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग करते हुए भी अन्य एप का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यानी आप पिक्चर-इन-पिक्चर में अन्य एप की स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग को जारी रख सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इस फीचर की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान भी मल्टीटास्किंग कर सकेंगे।

कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर फीचर
व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट को शेयर करने के फीचर कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के इस फीचर की मदद से अब आप अपने व्हाट्सएप विंडोज एप से कॉन्टैक्ट को आसानी से शेयर कर सकते हैं। दरअसल, फिलहाल व्हाट्सएप के मोबाइल एप में ही कॉन्टैक्ट को शेयर करने की सुविधा मिलती है। अब कंपनी इस फीचर को विंडोज एप के लिए भी जारी करने वाली है। व्हाट्सएप यूजर्स इस फीचर की मदद से सामान्य कॉन्टैक्ट की तरह ही आसानी से कॉन्टैक्ट शेयर कर पाएंगे और कॉन्टैक्ट को रिसीव करने वाले यूजर्स भी बिना किसी बदलाव के इसे सेव कर सकेंगे।

Share:

  • Xiaomi ने लॉन्‍च किया अतंरगी डिजाइन वाला स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी करेंगे तारीफ!

    Tue Dec 6 , 2022
    नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Xiaomi ने अतंरगी डिजाइन वाला स्मार्टफोन यूरोप में पिछले महीने लॉन्च किया था. यह फोन Xiaomi 12T का लिमिटेड एडीशन है, जिसका नाम Xiaomi 12T Pro Daniel Arsham Edition है. यह कस्टमाइज्ड एक्सेसरीज, यूआई और अलग पैकेजिंग के साथ आता है. फोन की सिर्फ 200 यूनिट ही कंपनी द्वारा उतारी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved