img-fluid

अब सफर में कंबल, तकिया नहीं ले जाना होगा साथ

November 20, 2021

  • रेलवे ने तैयार की डिस्पोजेवल किट

भोपाल। रेलवे ने सर्दियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए कंबल, चादर, तकिया सहित अन्य कई सामान की डिस्पोजेवल किट तैयार की है। यह किट प्लेटफार्म क्रमांक एक पर उपलब्ध है। यात्री चाहें तो इस किट को उपयोग के बाद अपने घर ले जा सकते हैं या फेंक सकते हैं। कोरोना कम हो चुका है। रेलवे ने 95 प्रतिशत ट्रेनों को नियमित कर दिया है, लेकिन प्रीमियम मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के एसी कोचों में आज भी यात्री घर से चादर तकिया लेकर सफर कर रहे हैं।



यात्रियों को रेलवे अब डिस्पोजेबल ट्रेवल किट की सुविधा देने जा रही है, 300 रुपए की इस किट में एक कंबल, दो चादर, एक तकिया, एक तकिया कवर, मास्क, सैनिटाइजर पाउच, पेपर सोप दिया जा रहा है। वहीं एक और किट के दाम 400 रुपए तय किए गए हैं।

कोविड प्रोटोकाल के आधार पर ट्रेनों का संचालन
15 नवंबर से रेलवे ने पुरानी व्यवस्था लागू कर दी, लेकिन इसके बाद भी ट्रेनों का संचालन कोविड प्रोटोकाल के तहत ही किया जा रहा है। क्योंकि अभी तक वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाएं प्रारंभ नहीं की गई हैं, इसके साथ ही आरक्षण आज भी लागू है। सामान्य कोचों में आरक्षण टिकट पर ही यात्रा की जा रही है।

इतने पैसों में यह मिलेगी सुविधा

  • बेडशीट, कंबल, तकिया, मास्क, सेनिटाइजर- 299 रुपये
  • बेडशीट,कंबल, मास्क सैनिटाइजर -199 रुपये
  • कंबल, सैनिटाइजर-169 रुपये
  • बेडशीट,तकिया, मास्क, सैनिटाइजर-149 रुपये
  • बेडशीट, मास्क, सेनिटाइजर-49 रुपये
  • हवा का तकिया-120 रुपये
  • सैनिटाइजर 50 एमएल-50 रुपये
  • थ्री लेयर मास्क – 10 रुपये
  • काटन मास्क – 30 रुपये
  • केएन मास्क-50 रुपये
  • एन95 मास्क-50 रुपये
  • पेपर शाप-10 रुपये
  • वाइप्स-100 रुपये

Share:

  • 16 साल बाद Bhopal Master Plan को लागू करने की हो चुकी है पूरी तैयारी

    Sat Nov 20 , 2021
    भोपाल विकास योजना-2031 के लिए सीएम ने दिया प्रभारी मंत्री को जिम्मेदारी भोपाल। भोपाल के विकास की रूपरेखा तय करने वाले मास्टर प्लान (भोपाल विकास योजना-2031) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने राजधानी के मास्टर प्लान को लागू करवाने की जिम्मेदारी प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह को दी है। संभावना जताई जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved