
कोहिमा । एनएससीएन-आईएम सुप्रीमो (NSCN-IM Supremo) थुइंगलेन मुइवा (Thuinglen Muiva) के स्वास्थ्य में अब सुधार हो रहा है (Condition is Improving), जिन्हें शुक्रवार को नागालैंड (Nagaland) के एक अस्पताल में भर्ती (Hospital) कराया गया था (Admitted)। अपच के कारण उनका पेट खराब हो गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। संगठन ने सोमवार को कहा कि फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है।
एनएससीएन-आईएम के सूत्रों ने कहा कि दीमापुर के क्रिश्चियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज एंड रिसर्च (सीआईएचएसआर) अस्पताल के डॉक्टर ने मुइवा को छुट्टी देने के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है, जिन्हें प्रमुख नागा समूह का किलोनसर (प्रधानमंत्री) भी कहा जाता है।
नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (एनएससीएन-आईएम) के इसाक-मुइवा गुट के वयोवृद्ध महासचिव को 4 मार्च को नागालैंड के हेब्रोन में एनएससीएन-आईएम के मुख्यालय से दीमापुर अस्पताल ले जाया गया था। पिछले साल जुलाई में, मुइवा को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दीमापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मुख्य वार्ताकार मुइवा और भारत सरकार के नेतृत्व वाला प्रमुख नागा संगठन दो दशकों से अधिक समय से शांति वार्ता में लगा हुआ है। कई नागा संगठनों में अग्रणी समूह एनएससीएन-आईएम और केंद्र ने अगस्त 2015 में एक फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved