ब्रासीलिया । दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 55,891 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,343,366 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 1,156 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 85,238 हो गयी हैं जबकि इस महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक करीब 15 लाख 90 हजार लोग ठीक हो गए हैं।
इससे एक दिन पहले ब्राज़ील में एक दिन के दौरान 59,961 लोगों के संक्रमित और 1311 मरीजों की मौत की पुष्टि हुयी थी। अमेरिका के बाद ब्राज़ील कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है और मामलों के अनुसार ब्राज़ील फ़िलहाल नंबर दो पर है।
वही जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरे विश्व में कोरोना से अबतक डेढ़ करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए है और 636,000 लोगों को जान गवानी पड़ी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved