img-fluid

Odisha: गोबर के ढेर से नोटों के कई बंडल बरामद, दो राज्यों की पुलिस ने की गांव में छापेमारी

November 17, 2024

नई दिल्ली. हैदराबाद (Hyderabad) और ओडिशा (Odisha) की पुलिस (Police) टीमों द्वारा शनिवार को जब बालासोर (Balasore) जिले के एक गांव में छापेमारी की गई तो अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां गाय के गोबर के ढेर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.



उन्होंने बताया कि यह बरामदगी कामरदा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले बदामंदारुनी गांव में की गई. दरअसल, हैदराबाद और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की एक टीम गांव पहुंची थी और आरोपी गोपाल बेहरा के ससुराल वालों के घर पर छापा मारा.

आरोपी ने कंपनी से चुराए थे पैसे
गोपाल बेहरा, जो फिलहाल फरार है, वह हैदराबाद में एक कृषि आधारित कंपनी में काम करता था और उसने कथित तौर पर कंपनी के लॉकर से 20 लाख रुपये से अधिक की रकम चुराई थी. गोपाल ने कथित तौर पर अपने साले रवींद्र बेहरा के माध्यम से गांव में पैसे भेजे थे.

गोपाल के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, हैदराबाद पुलिस की एक टीम ने कामरदा पुलिस के साथ रवींद्र के घर पर छापा मारा और गाय के गोबर के ढेर में छिपाई गई भारी मात्रा में नकदी बरामद की.

दोनों आरोपी फरार
कमरदा थाने के आईआईसी प्रेमदा नायक ने बताया कि गोपाल और उसका साला रवींद्र दोनों फरार हैं.अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि गांव से उनके परिवार के एक सदस्य को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Share:

  • KGF के निर्माताओं का बड़ा एलान, आ रही 'महावतार नरसिम्हा'

    Sun Nov 17 , 2024
    मुंबई। सभी अटकलों और चर्चाओं पर विराम लगाते हुए और उत्साह को बढ़ाते हुए, होम्बले फिल्म्स ने वह बड़ी घोषणा कर दी है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। शनिवार को होम्बले फिल्म्स ने अपनी ‘महावतार’ (Mahavatar Narsimha: ) फ्रेंचाइजी के पहले भाग ‘महावतार नरसिम्हा’ का पहला लुक जारी किया। जानकारी हो कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved