img-fluid

ओडिशा : पूजा करने के लिए गुफा में घुसी महिला, पत्थर और पेड़ के बीच अटक गई…

November 06, 2025

संबलपुर. ओडिशा (Odisha) के संबलपुर (Sambalpur) जिले में कटक पूर्णिमा पर पूजा करने पहुंची एक महिला (Woman) गुफा (cave) से लौटते वक्त एक ऐसी जगह फंस गई, जहां से निकलना उसके लिए लगभग नामुमकिन हो गया था. वह करीब पांच घंटे तक एक बड़े पत्थर और पेड़ के बीच अटकी रही. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानी के साथ उसे बाहर निकाला.

जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय सुजाता मेहेर संबलपुर जिले के मरंगबाहाल गांव की रहने वाली हैं. वे बुधवार को कटक पूर्णिमा पर पूजा करने के लिए गुफा में गई. वहां उस वक्त मुसीबत में फंस गई, जब वह लौटते हुए एक तंग दरारनुमा रास्ते से निकलने की कोशिश कर रही थी. सुजाता एक बड़े पत्थर और विशाल पेड़ के बीच फंस गईं.


काफी कोशिशों के बाद भी जब वह खुद को बाहर नहीं निकाल पाईं तो उनके साथ मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस और फायर सर्विस को दी. सूचना मिलने पर मनेश्वर और जुजुमारा फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

फायर सर्विस अधिकारियों के मुताबिक, सुजाता बहुत तंग जगह में फंसी हुई थीं, ऐसे में उन्हें निकालते वक्त विशेष सावधानी बरतनी पड़ी. करीब पांच घंटे तक चले जटिल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

रेस्क्यू के बाद सुझाता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति को स्थिर बताया है. पुलिस और फायर टीम ने बताया कि कटक पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहाड़ियों और गुफाओं में पूजा करने पहुंचते हैं. सुजाता भी दर्शन के बाद लौट रही थीं, तभी हादसा हुआ. फिलहाल महिला सुरक्षित है और स्थानीय लोगों ने फायर सर्विस टीम के त्वरित रेस्क्यू की सराहना की है.

Share:

  • जिनपिंग की शक्ति देख हिल गए ट्रंप, अमेरिका कैबिनेट में चाहते हैं डर और नियंत्रण वाले नेता

    Thu Nov 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । सीनेटर्स के साथ बैठक (Meeting with Senators)के दौरान बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग(Xi Jinping) से मुलाकात का अनुभव साझा किया। इस दौरान उन्होंने खासतौर से जिनपिंग से साथ पहुंची टीम का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने कभी भी इतने डरे हुए लोग नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved