img-fluid

ओला इलेक्ट्रिक लाएगी इलेक्ट्रिक कार, 2024 में लाएगी पहला मॉडल

August 16, 2022

-सिंगल चार्ज में 500 किमी तक चलेगी, कीमत एक से 50 लाख रुपये

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 76वें स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) के अवसर पर बिजली से चलने वाली कारों (electric cars) की श्रेणी में कदम रखने का ऐलान किया है। कंपनी की योजना 2024 तक इस श्रेणी में अपना पहला मॉडल लॉन्च (Launch its first model this category 2024) करने की है।


ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों से लेकर इलेक्ट्रिक कारों की रेंज पेश करना है। इसकी कीमत एक लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच होगी।

अग्रवाल का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार ओला को सिंगल चार्ज में 500 किमी तक चलाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी वित्त वर्ष 2026-27 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है। अग्रवाल ने कहा कि हम लग्जरी कारों से शुरुआत कर रहे हैं, जो 18 से 24 महीने के भीतर बाजार में आएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • शहीद झूरी सिंह ने फूंका था अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल

    Tue Aug 16 , 2022
    – प्रभुनाथ शुक्ल स्वाधीनता आंदोलन का इतिहास रणबांकुरों से भरा पड़ा है। देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए लाखों लोगों ने प्राणों की आहुति दी है। ऐसे शहीदों की संख्या अनगिनत है। ऐसे में काशी-प्रयाग के मध्य गंगा की माटी में पले-बढ़े शहीद झूरी को याद करना जरूरी है। तत्कालीन जनपद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved