मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को काफी लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश है। काफी लंबे समय से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इन सब के बाद अब अक्षय कुमार ‘ओह माय गॉड 2 (OMG 2)’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म ‘ओएमजी’ के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। फिल्म ‘ओएमजी’ के दौरान अक्षय कुमार की लाइफ में एक और बदलाव आया था। अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए नॉन वेज छोड़ दिया था।
अक्षय कुमार ने ‘ओएमजी’ के लिए अपनी लाइफ में काफी बदलाव किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने अपनी मां के कहने पर इस फिल्म से पहले नॉन वेज खान छोड़ दिया था, क्योंकि अक्षय कुमार की मां ने उनसे कहा था कि अगर नॉन वेज खाना नहीं छोड़ोगे तब तक भगवान कृष्ण का किरदार सही से नहीं निभा पाओगे। मां की इस बात पर गौर करते हुए अक्षय कुमार ने नॉन वेज खाना छोड़ दिया। जानकारी के लिए बता दें कि अब अक्षय कुमार वीगन हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved