
भोपाल । मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर (On the foundation day of Madhya Pradesh) पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात (Important gift of PM Shri Tourism Heli Service) पर्यटकों को मिलेगी (Tourists will Get) ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश को पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा की महत्वपूर्ण सौगात मिल रही है। एक नवंबर को भोपाल से उज्जैन हेलीकॉप्टर रवाना होगा। यह सांकेतिक शुरुआत होगी और नवंबर माह में ही नियमित रूप से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित होगी।
इस सेवा की विशेषता यह है कि मध्य प्रदेश पर्यटन के माध्यम से पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रहवास और स्थानीय ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। मध्य प्रदेश में तीन विभिन्न क्षेत्रों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश के 9वें एयरपोर्ट, उज्जैन, के लिए एक नवंबर को अनुबंध से संबंधित कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि तीन क्षेत्रों में प्रथम क्षेत्र भोपाल से उज्जैन, इंदौर, मांडव और ओंकारेश्वर रहेगा। दूसरा क्षेत्र नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी के साथ ही छिंदवाड़ा जिले के तामिया और छतरपुर जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल खजुराहो होगा। तीसरी हेलीकॉप्टर सेवा जबलपुर और कान्हा, पेंच और पन्ना राष्ट्रीय उद्यानों तक पर्यटकों के पहुंचने के लिए संचालित होगी। नवंबर में ही नियमित रूप से तीनों हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी।
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 2 एवं 3 नवंबर की शाम सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का मंचन होगा। एक नवंबर को उद्योग विभाग की ओर से निवेश संबंधी 2 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी एवं ऐप वॉश ऑन व्हील्स लॉन्च किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved