img-fluid

सावन के पहले ही दिन कावडिय़ों का उत्पात

July 11, 2025

शुक्रवार। सावन (Sawan) मास के पहले दिन देश (India) के कई शहरों में मामूली सडक़ हादसों (road accidents) के बाद आक्रोशित कावड़ यात्रियों (Kavad Travellers) ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई वाहन चालकों की जमकर पिटाई की और तोडफ़ोड़ की। साथ ही कई जगह आक्रोशित कावडिय़ों ने सडक़ों पर चक्काजाम कर यातायात को बाधित भी किया।


हरिद्वार के बाहदराबाद में कार की टक्कर के बाद कावड़ का जल गिरने से आक्रोशित कावडिय़ों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी और कार को भी फोड़ दिया। यहां कावडिय़ों ने कावड़ खंडित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने 3 कावडिय़ों को गिरफ्तार किया है। उधर, रुडक़ी में भी मामूली टक्कर के बाद कावडिय़ों ने जमकर हंगामा किया। यहां भी कावडिय़ों ने एक वाहन चालक को पीट दिया। तीसरी घटना मुजफ्फरनगर में हुई। यहां एक बाइक सवार के कावडिय़ों से टकराने के बाद मामले ने उग्र रूप ले लिया। बाइक सवार ने हाथ जोडक़र माफी मांगी, लेकिन कावडिय़ों ने उसकी पिटाई कर दी। यहां पहुंचे पुलिसकर्मियों की कावडिय़ों से झड़प हो गई। दिल्ली में कावडिय़ों से भरी ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। लगभग एक घंटे तक कावडिय़ों ने हाईवे जाम कर दिया।

Share:

  • 100 करोड़ में देश का सबसे बड़ा एम्यूजमेंट पार्क इंदौर में बनेगा

    Fri Jul 11 , 2025
    10 एकड़ जमीन पर होगा निर्माण, 2 करोड़ 26 लाख का सालाना किराया भी मिलेगा निगम को, चौथी बार में टेंडर किया मंजूर इंदौर में रीजनल पार्क को 27 साल के ठेके पर दिया निगम ने इंदौर, राजेश ज्वेल। सालों पहले विकास प्राधिकरण ने 55 करोड़ रुपए की मोटी राशि खर्च कर पीपल्यापाला में खूबसूरत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved