जबलपुर। जिले में लगभग साढ़े तीन महीने बाद गत दिवस कोरोना संक्रमण (corona infection) से एक मौत हुई है। प्रशासनिक रिकॉर्ड में शनिवार को इसकी पुष्टि की गई है। इसके पहले 17 फरवरी को प्रशासनिक रिकॉर्ड (administrative records) में एक मौत दर्ज की गई थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 798 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गँवाई है। इधर जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 303 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना का एक नया मरीज मिला, स्वस्थ होने पर एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया हैं। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.80 प्रतिशत हो गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 8 तक पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से मास्क लगाने की भी अपील की हैं। एक मौत के बाद से जिला प्रशासन फिर अलर्ट हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved