img-fluid

एक 8 तो दूसरा 9 साल पुराना… GST रिफॉर्म के बीच कांग्रेस कर रही राहुल गांधी के पुराने ट्वीट रिपोस्ट

September 04, 2025

डेस्क: भारत सरकार (Indian Goverment) की तरफ से GST में किए गए बदलाव को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने कई पुराने ट्वीट (Tweet) सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.कांग्रेस (Congress) का कहना है कि आठ साल बाद बीजेपी (BJP) को अपनी गलती का अहसास हुआ है, जबकि कांग्रेस इसका पहले से ही विरोध कर रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने उन पुराने ट्वीट को शेयर किया, जिनमें उन्होंने लिखा था कि कांग्रेस 18% CAP के साथ एक रेट के लिए संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी.


दरअसल, सरकार की तरफ से GST को लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं. ये सभी बदलाव 22 सितंबर से पूरे देश में लागू भी हो जाएंगे. सरकार की तरफ से GST को लेकर लाए गए नियमों से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. नए नियमों के अनुसार जीएसटी की दरें अब केवल 5% और 18% होंगी. वहीं 12% और 28% के स्लैब को समाप्त कर दिया गया है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे ट्वीट शेयर किए जिसमें एक ट्वीट 8 साल पुराना है और दुसरा 9 साल पुराना है. 2017 में शेयर किए गए ट्वीट में लिखा था कि भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए। कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स खत्म करवाया है. 18% CAP के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा. अगर भाजपा ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी. वहीं 2016 के ट्वीट में लिखा था कि जीएसटी दर पर 18% की सीमा सभी के हित में है.

Share:

  • 'शादी करूंगी तो बस जीजा से ही...', साली ने पकड़ी ऐसी जिद, दीदी ने लिया ये फैसला

    Thu Sep 4 , 2025
    अमरोहा: जीजा साली का रिश्ता काफी संवेदनशील होता है. साली को जीजा की आधी घर वाली भी कहा जाता है. मगर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इस रिश्ते को सच में कुछ उल्टा समझ लेते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अमरोहा से. यहां एक व्यापारी ने अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved