img-fluid

एक आखिरी बार…रोहित शर्मा ने कहा अलविदा, स्वदेश वापसी से पहले किया इमोशनल पोस्ट

October 26, 2025

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ टीम इंडिया (Team India) की तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है. इस सीरीज में पूर्व कप्तान और भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और उन्होंने एक फिफ्टी और एक नाबाद शतक लगाया. भले भी भारत 3 में से केवल एक ही मैच जीत पाया. लेकिन रोहित और विराट ने जिस अंदाज में खेला उससे उनके मिशन वर्ल्ड कप 2027 की उम्मीदें जिंदा दिखीं.

लेकिन अब इस सीरीज के बाद रोहित शर्मा स्वदेश लौट चुके हैं. लेकिन वतन वापसी से पहले रोहित शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट से एक इमोशनल पोस्ट किया है. अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, आखिरी बार सिडनी को अलविदा. बता दें कि सिडनी में ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला गया, जिसमें रोहित ने नाबाद शतक जड़ा और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई.


इस सीरीज में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 50 शतक पूरे किए. 12 शतक रोहित ने टेस्ट में बनाए हैं, जबकि 33 शतक रोहित ने वनडे में बना लिए हैं और टी20 में रोहित के बल्ले से 5 शतक आए हैं. यानी रोहित के बल्ले से कुल 50 शतक आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में विदेशी बल्लेबाज़ों द्वारा सबसे ज़्यादा वनडे शतक:
रोहित शर्मा – 6 शतक (33 पारियां)
विराट कोहली – 5 शतक (32 पारियां)
कुमार संगकारा – 5 शतक (49 पारियां)

किसी विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे शतक:
विराट कोहली – 10 बनाम श्रीलंका
विराट कोहली – 9 बनाम वेस्ट इंडीज
सचिन तेंदुलकर – 9 बनाम ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा – 9 बनाम ऑस्ट्रेलिया

Share:

  • CM नीतीश कुमार ने फिर लिया एक्शन, विधायक समेत 5 लोगों को JDU से किया सस्पेंड

    Sun Oct 26 , 2025
    नई दिल्ली। बिहार चुनाव (Bihar elections) की तैयारियों में जुटे नीतीश कुमार पार्टी की सफाई करते हुए दिख रहे हैं। लगातार दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार को विधायक गोपाल मंडल सहित 5 लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved