img-fluid

एक चांद, एक सूरज और शाहरुख खान भी एक… बादशाह की तारीफ में किसने कही ये बड़ी बात

December 15, 2024

डेस्क: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बॉलीवुड में आज के समय के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. नाम हो या फिर दौलत, उनके पास किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है. भारत के बाहर दूसरे देशों में भी उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. आम आदमी के साथ-साथ कई बड़े सितारे भी अक्सर उनकी तारीफ करते नजर आते हैं. अब एक फिल्म डायरेक्टर (Director) ने उनको लेकर एक खास बात कही है.

वो डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि एटली हैं, जिन्होंने पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का डायरेक्शन किया था. वर्ल्डवाइड 1150 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन के साथ ‘जवान’ शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है. चलिए जानते हैं कि एटली ने उनको लेकर क्या कुछ कहा है.


दरअसल, इन दिनों एटली अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, कलीस डायरेक्टर और वरुण धवन हीरो हैं. फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में वरुण और एटली कॉमेडियन शो ‘ग ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शामिल हुए. उस दौरान शो में हमेशा की तरह सुनील ग्रोवर एक नए गेटअप नजर आए. इस बार वो शाहरुख के ‘जवान’ के लुक में दिखे.

सुनील को ‘जवान’ के लुक में देख वरुण धवन एटली से कहते हैं, “सर ये आदमी कह रहा है कि ये असली शाहरुख खान का है.” इस पर एटली ने कहा, “एक सूरज है, एक चांद है और दुनिया में शाहरुख खान भी सिर्फ एक ही है.” उनका ये जवाब किंग खान के फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और लोग शो के इस छोटे से क्लिप को अब सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

Share:

  • तन पर भस्म-हाथों में अस्त्र… झूमते 8000 नागा साधु पहुंचे प्रयागराज, देखने के लिए उमड़ी भीड़

    Sun Dec 15 , 2024
    प्रयागराज: महाकुंभ (Maha Kumbha) का सबसे बड़ा जन आकर्षण अगर सनातन धर्म (Sanatana Dharma) के 13 अखाड़े हैं, तो इन अखाड़ों का श्रृंगार हैं इनके नागा संन्यासी (Naga Saint). सामान्य दिनों में इंसानी बस्तियों से दूर गुफाओं और कंदराओं में वास करने वाले इन नागा संन्यासियों की महाकुंभ में बाकायदा टाऊन शिप बन जाती है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved