img-fluid

भिखारी को एक शख्स ने दी महंगी कार, दूसरे ने दी नोटो की गड्डी!

June 16, 2021

अक्सर जब आप कहीं जा रहे होते हैं तो रास्ते या सड़क के किनारे बैठे भिखारियों (Beggars) को पैसे देने के लिए रुक जाते हैं।  हालांकि आपके पास छुट्टे पैसे होते हैं तो उसे आप उन्हें दे देते हैं, लेकिन बेहद कम ही बार देखा गया होगा, जब किसी ने भिखारी को उम्मीद से ज्यादा पैसे दे दिए हों. या फिर अपने पर्स में रखे पूरे पैसे या फिर अपनी गाड़ी दान में भिखारी को दे दे. हालांकि ऐसा संभव नहीं, लेकिन एक वीडियो ऐसा वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें यह सब देखा गया।


इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे बैठे एक भिखारी को पैसे देने के लिए दो शख्स वहां आते हैं. एक शख्स जब अपनी जेब से कुछ छुट्टे पैसे देता है तो दूसरा शख्स भी थोड़ा उससे ज्यादा पैसे देता है. फिर उसके बाद जेब में रखे नोट देता है और फिर दूसरा अपनी पर्स रख देता है।


इतना ही नहीं, जब पहला शख्स अपने मोबाइल फोन्स (Mobile Phone) रख देता है तो दूसरा पैसों की गड्डी उसमें रख देता है. फिर पहला वाला शख्स अपनी गाड़ी की चाभी (Car keys) भिखारी के कटोरी में रख देता है. तो फिर दूसरा उससे भी ज्यादा पैसे देने के लिए पीछे बैंक में चोरी करके भिखारी को पैसे देने का प्लान करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Share:

  • जब तकरीबन सड़क पर आ गया था आमिर खान का परिवार, कर्जे में डूबे थे पिता

    Wed Jun 16 , 2021
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) ने फिल्म ‘लगान’ (Movie Lagaan) की 20वीं एनिवर्सरी पर कहा है। कि उन्हें अपनी ही बात काटने की आदत है।आमिर खान ने कई बार ये कहा है कि वह प्रोड्यूसर नहीं बनेंगे लेकिन साथ ही उन्होंने कुछ सबसे कामयाब फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया है. लगान ऐसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved