
जिन्हें नहीं आया पैसा, वे लगा रहीं गुहार… नए रजिस्ट्रशेन की संख्या बढ़ी
इन्दौर। 4 लाख 39 हजार लाड़ली बहनों के खातों में 1 हजार रुपए की रकम पहुंचाने का दावा पूरा होने के बाद छूट चुकीं महिलाएं भी सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) के माध्यम से मदद मांग रही हैं। नए रजिस्ट्रेशन (new registrations) करने वालों की संख्या बढ़ रही है, वहीं जिनके खातों में अब तक योजना का पैसा नहीं आया, वे गुहार लगा रही हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana by Chief Minister) के तहत मध्यप्रदेश की सभी बहनों को एक हजार रुपए की धनराशि हर महीने देने का वादा पूरा करने के बाद अब ऐसी महिलाएं भी आगे आ रही हैं, जिन्हें योजना के माध्यम से पैसा मिलने पर विश्वास नहीं था या किसी कारणवश शहर से बाहर होने या तकनीकी कारणों से आवेदन नहीं कर पाईं। सीएम हेल्पलाइन में इन दिनों सबसे ज्यादा लाड़ली बहनों की शिकायतें बढ़ रही हैं। लगभग एक हजार से अधिक आवेदन सिर्फ उन्हीं महिलाओं के हैं, जिनके खातों में योजना का पैसा नहीं आया है। हालांकि अब महिलाओं द्वारा लाड़ली बहना बनने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायतें भी दर्ज कराई हैं। ज्ञात हो कि शहर में 4 लाख 39 हजार 223 लाड़लियां रजिस्टर्ड की गई थीं और 10 जून के बाद 4 लाख 4365 महिलाओं के खातों की डीबीटी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। उसके बावजूद भी कई खातों में पैसा आहरित नहीं हुआ। इसके बाद बहनें अपने भाई मुख्यमंत्री शिवराज से गुहार लगा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार ऐसे खाते बैंक के माध्यम से स्टेटमेंट निकालकर चेक किए जा रहे हंै कि सीएम हेल्पलाइन में पहुंच रही शिकायतों में उन महिलाओं की भी शिकायत है, जिनके खाते में एक हजार रुपए जमा तो हुए, लेकिन मिनिमम बैलेंस न होने के कारण बैंक द्वारा चार्जेस के रूप में काट लिए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved