img-fluid

Oxygen Crisis : बिहार के 16 अस्‍पतालों में सिर्फ 1 घंटे के लिए बची ऑक्‍सीजन, एजेंसी का मोबाइल बंद

April 26, 2021

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के चलते फैला संक्रमण भयावह हो गया है। अन्‍य प्रदेशों की तरह राजधानी पटना के अस्‍पतालों में भी ऑक्‍सीजन का संकट (Oxygen crisis in Patna) गहरा गया है। जानकारी के मुताबिक, ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर 16 अस्‍पतालों ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्‍पताल में महज एक से डेढ़ घंटे तक के लिए ऑक्‍सीजन बची है।

अगर ऑक्‍सीजन की आपूर्ति तत्‍काल नहीं की गई तो गंभीर रूप से बीमार मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है। IGIMS के अधीक्षक ने फौरन 250 लीटर ऑक्‍सीजन की मांग की है। उनका कहना है कि हॉस्पिटल में सिर्फ एक घंटे के लिए ही ऑक्‍सीजन बची है। विभिन्‍न अस्‍पताल प्रबंधकों का दावा कि ऑक्‍सीजन मुहैया कराने वाली एजेंसी ने आपूर्ति नहीं की है। साथ ही एजेंसी के संचालक का मोबाइल भी बंद आ रहा है।

बता दें कि आईजीआईएमएस (IGIMS), पीएमसीएच, एनएमसीएच, पटना एम्‍स, जीजीएस पटना सिटी, गार्डिनर अस्पताल आदि शहर के बड़े अस्‍पताल हैं। ये सब पिछले कई दिनों से ऑक्‍सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। हालांकि राज्‍य सरकार लगातार इस संकट हो हल करने में जुटी हुई है, लेकिन हालात सुधर नहीं रहे हैं।

Share:

  • कोरोना संकट के बीच GoAir airline की कम लागत के विमानन मॉडल पर दांव लगाने की योजना

    Mon Apr 26 , 2021
      नई दिल्ली : कोरोना (Corona) के दूसरी लहरा का सामना पूरा देश कर रहा है. दूसरी लहर में कई सेक्टर प्रभावित हुए हैं. उनमें एविएशन सेक्टर भी शामिल है. हालांकि इस निराशाजनक माहौल में वाडिया प्रवर्तित बजट एयरलाइन गोएयर (GoAir) ने अपने विमानों के बेड़े में बड़े विस्तार की योजना बनाई है. गोएयर एयरलाइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved