
मुजफ्फरपुर: बिहार में एक मजदूर को अचानक एक करोड़ 29 लाख का बिजली बिल आ गया. एक करोड़ 29 लाख की बिजली बिल आने की खबर देख उसका माथा ठनक गया और देखती ही देखते ये बात जंगल की आग की तरह फैल गई और फिर पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. मामला मुजफ्फरपुर जिला के मुशहरी थाना क्षेत्र के मनिका उर्फ़ विशुनपुर चांद का है. दरअसल बिशुनपुर चांद निवासी मजदूर जमीर अंसारी पेशे से मजदूर है. उसके घर पर बिजली के यंत्रों के नाम पर एक बल्ब और पंखा है.
जब उसका बिजली बिल 1 करोड़ 29 लाख 846 रूपए आया तो बिजली बिल देखकर मजदूर का दिमाग चकरा गया. उसने आनन-फानन में इसकी शिकायत उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष अजय कुमार पांडे से की. जिसके बाद इसकी सूचना पूर्वी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर को दी गई. इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सहायक विद्युत अभियंता को इस मामले में जांच का निर्देश दिया तो जांच के बाद बिल गलत पाया गया.
शिकायत के कुछ घंटे बाद ही विभाग ने त्वरित एक्शन लेते हुए मजदूर के बिजली बिल का सुधार किया. मजदूर जमीर के बिजली बिल एक करोड़ 29 लाख 846 की जगह सुधार कर 33, 378 रुपए कर दिया गया. मामले को लेकर बताया गया कि मार्च से लेकर जून तक 331 यूनिट, जुलाई में 327 यूनिट, अगस्त में 64 और सितंबर में 67 यूनिट बिजली की खपत हुई. बिल की इस गड़बड़ी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बीते साल सामान्य मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था. इस दौरान यह गड़बड़ी हुई.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर माह में 36,45,488 यूनिट बिजली खपत शो कर रहा था, जिसकी वजह से एक करोड़ 29 लाख 846 का बिल आ गया था, हालांकि इसको सुधार कर दिया गया है. फिलहाल मजदूर जमीर का 33,378 रूपये का बिल बकाया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved