
इंदौर (Indore)। समीपस्थ मानपुर (nearby manpur) के एक गांव के शख्स ने पत्नी से विवाद के बाद दोनो मासूम बेटो को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया था। इस घटना में शख्स के बड़े बेटे की पहले मौत हो गई थी अब उस शख्स और उसके छोटे बेटे की भी मौत हो गई। मानपुर पुलिस ने बताया कि जुलवानिया गांव के रहने वाले मनोहर की शराब पीने की आदतों के कारण उसकी पत्नी ललिता उसे और उसके दोनों बेटों को छोड़कर नालछा के पास स्थित एक गांव में अपने मायके चली गई थी।
मनोहर दो दिन पहले दोनों बेटों 4 वर्षीय चिराग और 2 वर्षीय लक्ष्य को लेकर पत्नी के पास ससुराल गया था जहां पत्नी ने आने से इनकार कर दिया तो मनोहर ने दोनों बेटों को जहर दे दिया था और खुद भी खा लिया था। बड़े बेटे चिराग की उसी दिन मौत हो गई थी, जबकि मनोहर और लक्ष्य का इलाज जारी था। आज मनोहर और लक्ष्य की भी मौत हो गई अब इस परिवार में सिर्फ मनोहर की पत्नी ललिता रह गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved