
नई दिल्ली। साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने जांच का मोर्चा खोल रखा है। मंगलवार को जांच एजेंसी ने देश के 100 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। CBI ने इंटरपोल, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन जैसी एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की है। CBI ने मंगलवार को साइबर अपराधियों (CYber Criminal) के खिलाफ अभियान के तहत कई राज्यों में उनके 115 ठिकानों पर छापे मारे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के सहयोग से ‘ऑपरेशन चक्र’ के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया, सीबीआई द्वारा 87 ठिकानों की तलाशी ली गई वहीं, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने 28 ठिकाने खंगाले गए।
दिल्ली में पांच जगहों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी ने राजस्थान के रामसमंद में एक ठिकाने से डेढ़ करोड़ रुपये नकद और 1.5 किलो सोना जब्त किया है। राजसमंद में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश भी हुआ है। वहीं, पुणे और अहमदाबाद में भी दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ, जो अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved