बड़ी खबर

झारखंड में ‘ऑपरेशन लोटस’ का पदार्फाश : कांग्रेस


नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) भारी नकदी के साथ (With Huge Cash) झारखंड के तीन विधायकों (Three MLAs of Jharkhand) के पकड़े जाने के बाद (After being Caught) कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि (Congress Alleged That) ‘ऑपरेशन लोटस’ (‘Operation Lotus’) का पदार्फाश हो गया है (Has been Exposed) । कांग्रेस ने अपनी राज्य यूनिट से रिपोर्ट मांगी है। जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “दिल्ली में ‘हम दो’ का गेम प्लान झारखंड में वही करना है जो उन्होंने महाराष्ट्र में ई-डी जोड़ी लगाकर किया।”


पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार को झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि ये तीन विधायक जिस वाहन में सवार थे, उसमें 48 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है। वाहन उन तीन कांग्रेस विधायकों में से एक का था, जिन्हें शनिवार शाम को पार्टी के अन्य दो विधायकों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, खिजरी (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र से राजेश कच्छप और कोलेबिरा (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा क्षेत्र से नमन बिक्सल कोंगारी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि नकदी मध्य कोलकाता के बुर्राबाजार में प्रसिद्ध थोक बाजार से साड़ी खरीदने के लिए थी।

Share:

Next Post

ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया

Sun Jul 31 , 2022
मुंबई । ईडी (ED) ने शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) को हिरासत में लिया (Detained) । जल्द ही राउत (Soon Raut) को इडी मुख्यालय मुंबई (ED Headquarters in Mumbai) ले जाया जाएगा (Will be Taken) । सुप्रीम कोर्ट में विधायकों की अयोग्यता के मुद्दे पर सुनवाई से एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय […]