
बुकारेस्ट । रोमेनिया के पिटेस्टि चिड़ियाघर (Pitesti Zoo in Romania)में एक दर्दनाक हादसा(Tragic accident) हुआ जब 52 वर्षीय कर्मचारी (52 year old employee)की एक छोटी सी चूक ने उसकी जान ले ली। बाघ को खाना देते समय वह पिंजरे का सुरक्षा दरवाजा बंद करना भूल गया, जिससे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। यह खौफनाक घटना इंटरनेट पर सनसनी बनी हुई है।
चूक से कैसे हुई यह त्रासदी?
घटना सोमवार सुबह की है। कर्मचारी बाघ को खाना देने के लिए उसके पिंजरे में गया था। लेकिन, स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते हुए उसने बाघ के पिंजरे का सुरक्षा दरवाजा खुला छोड़ दिया। जैसे ही वह खाना देकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, बाघ ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों और चिड़ियाघर के कर्मचारियों के अनुसार, बाघ ने झपटकर कर्मचारी की गर्दन पकड़ ली और अपने बड़े-बड़े नुकीले पंजों से उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुखारेस्ट के पिटेस्टि में स्थित चिड़ियाघर अपने 50 साल की इतिहास में पहली बार इस तरह की घटना का गवाह बना। स्थानीय अखबार ‘गंडुल’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे ने चिड़ियाघर के सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही बरती गई थी।
बाघ का क्या हुआ?
चिड़ियाघर प्रशासन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सुरक्षा नियमों की पुनरावलोकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रशासन ने माना कि यह एक गंभीर मानवीय भूल थी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। घटना के बाद, बाघ को फिलहाल उसके पिंजरे में बंद कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved