img-fluid

Oppo A12 स्‍मार्टफोन की कीमत में हूई कटौती, जानें नई कीमत व फीचर्स

January 18, 2021


Oppo A12 स्मार्टफोन की कीमत भारत में एक बार फिर से कम कर दी गई है। इससे पहले इस फोन की कीमत कुछ महीनों पहले Oppo F17, Oppo A15 और Oppo Reno 3 Pro के साथ कम की गई थी। ओप्पो ए12 स्मार्टफोन को भारत में जून महीने में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था, जो कि डुअल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले से लैस था। ओप्पो ए12 फोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ आता है, इसके अलावा फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं ब्लैक और ब्लू।

Oppo A12 स्‍मार्टफोन की भारत में कीमत :
लेटेस्ट कटौती के बाद Oppo A12 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,490 रुपये हो गई है, यह दाम फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इससे पहले इस फोन की कीमत 8,990 रुपये थी। इसके अलावा इसके 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये से घटकर 10,990 रुपये हो गई है।

 ओप्पो ए12 की कीमत में हुई कटौती ऑनलाइन मार्केटप्लेस में सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी, जिसमें Amazon और Flipkart भी शामिल हैं। हालांकि, इस खबर को लिखते वक्त दोनों वेबसाइट पर फोन की नई कीमत को लिस्ट नहीं किया गया है। कीमत में हुई कटौती की जानकारी सबसे पहले 91Mobiles द्वारा सार्वजनिक किया गया है।


ओप्पो ए12 स्मार्टफोन को भारत में 9,990 रुपये की शुरुआती राशि के साथ लॉन्च किया गया था। नवंबर महीने में इस फोन की कीमत आखिरी बार कम की गई थी, जब यह फोन 8,990 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध था।

Oppo A12 स्‍मार्टफोन फीचर्स :
डुलअ सिम (नैनो) Oppo A12 फोन एंड्रॉयड पाई आधारित कलरओएस 6.1.2 पर काम करता है। इस फोन में 6.22 इंच एचडी+ (720×1,520 पिक्सल) डिस्प्ले, 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 1500: 1 कॉनट्रास्ट रेशियो, 450 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

ओप्पो ए12 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसका साथ 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। यह डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। यह कैमरा वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच में स्थित है। यही नहीं इस फोन का कैमरा ऐप डेज़ल कलर मोड के साथ आता है। Oppo का दावा है कि यह नेचुरल कलर के साथ तस्वीर को और बेहतर बनाने का काम करता है।

64 जीबी स्टोरेज के अलावा 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मिलता है। फोन की बैटरी क्षमता 4,230 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो ए12 में 4जी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस मौज़ूद हैं।

Share:

  • Oppo Reno 5 Pro 5G स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लांच, जानें कीमत व फीचर्स

    Mon Jan 18 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पों ने अपने नये व दमदार स्‍मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G को आज शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके साथ भारत में Oppo Enco X को भी पेश किया है। इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved