img-fluid

Oppo A53 5G स्‍मार्टफोन इन आकर्षक फीचर्स के साथ हुआ लांच, जानें कीमत

December 18, 2020


ओप्पो ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A53 5G लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की पॉप्युलर A सीरीज के तहत लॉन्च हुए इस डिवाइस को सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स में से एक बताया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को अभी केवल चीन में ही लॉन्च किया है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में यह दूसरे देशों में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन इस वक्त वीवो की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध है।

Oppo A53 5G स्‍मार्टफोन कीमत :
यह फोन 4जीबी/6जीबी रैम ऑप्शन और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 1299 युआन (करीब 14,600 रुपये) है। पर्पल, लेक ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया यह फोन 21 दिसंबर से डिलिवर किया जाएगा।

Oppo A53 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स :
Oppo A53 5G एक बढ़िया स्मार्टफोन फोन है। इसका वजन 175 grams है और इसकी मोटाई 7.9 mm है। Oppo A53 5G में 6.5 inches और 1080 x 2400 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 4.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं। OPPO का यह हैंडसेट Android v10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 4000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa-core (2×2.0 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55) प्रोसेसर है और अड्रेनो Mali-G57 MC3 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Oppo A53 5G में अपर्चर के साथ 16.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 16 MP + 2 MP + 2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है।

इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G supported by device (network not rolled-out in India), 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं

Share:

  • इस शख्स ने PM Office की कीमत लगाई साढ़े सात करोड़, खरीदने OLX पर डाला विज्ञापन

    Fri Dec 18 , 2020
    वाराणसी । अगर आप प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय (पीएमओ) खरीदना चाहते हैं तो आपको साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसमें हाउसेज एंड विला, चार बेडरूम बाथरूम के साथ, बिल्डअप एरिया 6500 वर्ग फुट, दो मंजिल भवन में दो कार पार्किंग के साथ ही नार्थ ईस्ट फेसिंग है। यह विज्ञापन देखने के बाद हर किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved