img-fluid

Oppo ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, 40 दिन तक बैटरी बैकअप का दावा

January 06, 2026

डेस्क: Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी 40 दिन तक के स्टैंडबाय का दावा कर रही है. फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. Oppo A6 Pro 5G मिड-रेंज सेगमेंट में लंबी बैटरी लाइफ चाहने वाले यूजर्स को टारगेट करता है.

Oppo A6 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये में उपलब्ध है. कंपनी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है. यह फोन Oppo की ऑफिशियल वेबसाइट पर Aurora Gold और Cappuccino Brown रंगों में खरीदा जा सकता है.


  • Oppo A6 Pro 5G में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग को सपोर्ट करता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1125 निट्स तक जाती है. फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे Mali-G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है.

    फोटोग्राफी के लिए Oppo A6 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा ऑटोफोकस के साथ दिया गया है, जबकि दूसरा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. रियर कैमरा से 1080p 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है.

    Oppo A6 Pro 5G की सबसे बड़ी ताकत इसकी 7000mAh बैटरी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन 64 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है. फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से भी सुरक्षित रहता है. वजन करीब 216 ग्राम है, जो इतनी बड़ी बैटरी के हिसाब से संतुलित माना जा सकता है.

    Share:

  • एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन में 32.5 अरब डॉलर का इजाफा, अडानी-अंबानी को बड़ा झटका

    Tue Jan 6 , 2026
    वाशिंगटन। साल 2025 के सबसे बड़े गेनर और दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (World’s richest man, Elon Musk) का जलवा नए साल में भी बरकरार है। मस्क की संपत्ति में सोमवार को 32.5 अरब डॉलर का बंपर उछाल दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबकि मस्क का नेटवर्थ 644 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved