img-fluid

Oppo Reno 5 Pro 5G स्‍मार्टफोन भारत में हुआ लांच, जानें कीमत व फीचर्स

January 18, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्‍पों ने अपने नये व दमदार स्‍मार्टफोन Oppo Reno 5 Pro 5G को आज शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन का सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके साथ भारत में Oppo Enco X को भी पेश किया है। इसे भारत में 9,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। Oppo Reno 5 Pro 5G की यूएसपी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। वहीं फोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

Oppo Reno 5 Pro 5G स्‍मार्टफोन कीमत
​Oppo Reno 5 Pro 5G को सिर्फ एक वेरिएंट को भारत में पेश किया गया है। ये वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। भारत में इस फोन को 35,990 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। 22 जनवरी से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके प्री-बुक ऑर्डर शुरू हो गए हैं, जहां HDFC कार्ड और ICICI कार्ड से पेमेंट करने पर 10 पर्सेंट ऑफ मिलेगा।



​Oppo Reno5 Pro 5G स्‍मार्टफोन फीचर्स :
Oppo Reno 5 Pro 5G को चीन में ColorOS 11.1 बेस्ड Android 11 के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.55इंच फुल HD+ (1,080×2,400 pixels) OLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 90Hz है। फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ SoC है। फोन में 8जीबी का रैम ऑप्शन है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का है, जिसमें f/1.7 लेंस दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनो क्रोम सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

Oppo Reno 5 Pro 5G में 256जीबी तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी ने फोन में 4,350mAh बैटरी दी है जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Share:

  • Thomson Path Android TV के दो नये वेरियेंट भारत में हूए लांच, इस दिन से शुरू होगी सेल

    Mon Jan 18 , 2021
    Flipkart की Republic Day सेल से पहले Thomson ने अपनी नई Path सीरीज़ के तहत दो एंड्रॉयड टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। यह नए टीवी 42 इंच और 43 इंच वेरिएंट में आए हैं, जो कि एंड्रॉयड 9 पर काम करते हैं। Thomson 42-inch PATH2121 और 43-inch PATH0009BL टीवी मॉडल गूगल असिस्टेंट सपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved