
इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo ने अपने नये व लेटेस्ट स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया है । Oppo Reno5 F अब केन्या वेबसाइट पर Oppo Reno5 F के सभी फीचर्स को ऑफिशियल कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन को केन्या पेश किया गया है । फोन के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक पिछले दिनों लॉन्च हुए Oppo F19 Pro स्मार्टफोन से मिलते है, जिसमें MediaTek Helio P95 प्रोसेसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) व 4,310 एमएएच की बैटरी शामिल है। Oppo Reno 5F स्मार्टफोन भी कुछ इसी तरह के स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
Oppo Reno 5F स्मार्टफोन कीमत
नए Oppo Reno 5F की कीमत केन्या में KES 31,499 (लगभग 20,800 रुपये) है, इस कीमत में फोन का 8GB रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो है फ्लुइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल। इसकी सेल ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से केन्या में शुरू हो चुकी है।
Oppo Reno5 F कैमरा और बैटरी फीचर्स
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Oppo Reno5 F फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के पोट्रेट और मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की बैटरी 4,310 mAh की है, जिसके साथ 30 वॉट VOOC चार्ज टेक्नोलॉजी मिलती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved