img-fluid

मोदी की भाषा बोल रहा विपक्ष : इमरान

November 02, 2020

इस्लामाबाद । इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) में पीएमएमएल-एन के नेता ( PMML-N leader) अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) के बयान पर भी बवाल मचा हुआ है। उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के रिहा करने को लेकर पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी थी। जिसके बाद उनके बयान पर इमरान (Imran) के कई मंत्रियों ने उन्हें भारत का एजेंट बता दिया था। अब इमरान खान ने उनके बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि विपक्षी नेता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा बोल रहे है।

यहीं नहीं अपनी कुर्सी को बचाने के लिए इमरान अब सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई का सहारा ले रहे हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान के दौरे पर पहुंचे इमरान खान ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर ये चोर (विपक्ष) पाकिस्तानी सेना प्रमुख और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के चीफ की आलोचना कर रहा है। इससे साबित होता है कि उन्होंने इन पदों के लिए सही लोगों को चुना है।

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और इस समय लंदन में भगोड़े की जिंदगी जी रहे नवाज शरीफ अपने भाषणों में कई बार पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर खुलकर निशाना साधा था।

नवाज ने अपनी सरकार को गिराने के लिए इन दोनों पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि 2018 के चुनाव में मुझे सत्ता से बेदखल कर सेना ने अक्षम इमरान खान को प्रधानमंत्री बनवाया था।

Share:

  • भारतीय टैक्सटाइल्स पर मंदी के बादल, सीसीआई को दो साल में रुई से क‌ई हजार करोड़ की हानि

    Mon Nov 2 , 2020
    चंडीगढ़। भारत में चालू न‌ए कपास सीज़न वर्ष 2020-21 के दौरान विभिन्न कपास पैदावार राज्यों की घरेलू मंडियों में अबतक लगभग 22 लाख गांठों की आमद पहुंची है, जिसमें पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की मंडियों की करीब 11-12 लाख गांठों की आमद भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार कपड़ा मंत्रालय के उपक्रम भारतीय कपास निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved