
इंदौर। मौसम विभाग ने आज फिर इंदौर में तेज बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि तडक़े हल्की बारिश के बाद से मौसम खुला हुआ है। शाम तक बारिश की उम्मीद की जा रही है। अन्यथा मौसम विभाग का यह अलर्ट भी पिछले अलर्ट्स की तरह गलत साबित होगा।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा, जो सामान्य था। कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे तक शहर में 5.7 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि कल मौसम विभाग ने दिन में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया था। लेकिन दिनभर मौसम खुला रहा। तडक़े हल्की बारिश के बाद यह आंकड़े दर्ज हुए हैं। वहीं आज फिर भोपाल मौसम केंद्र ने इंदौर में तेज बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन मौसम खुला हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved