img-fluid

मार्च में इन बॉलीवुड-हॉलीवुड वेब सीरीज से गुलजार होंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, देखें पूरी लिस्ट

February 28, 2022

नई दिल्ली। मार्च के महीने में एक तरफ सिनेमाघरों (cinemas) में रौनक लौट रही है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT Platforms) भी अलग-अलग तरह के कंटेंट से गुलजार रहेंगे। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई जानदार और बहुप्रतीक्षित फिल्में और वेब सीरीज (Most awaited movies and web series) मार्च में रिलीज होने वाली हैं। इस महीने अजय देवगन का भी डिजिटल डेब्यू होने जा रहा है।

‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ (Rudra: The Age of Darkness) क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज (crime thriller web series) है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ राशि खन्ना को कास्ट किया गया है। सीरीज एक जासूस की कहानी को दिखाती है, जो बहुत तेज-तर्रार अपराधियों को पकड़ता है। इस सीरीज के कुल छह एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। ये वेब सीरीज 4 मार्च को रिलीज होगी जिसे आप डिज्‍नी+हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं।

‘अनदेखी’ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज थी, जिसे सोनी लिव पर प्रसारित (aired on sony liv) किया गया था। अब इसके दूसरे सीजन में डीएसपी (DSP in season) घोष (दिब्येंदु भट्टाचार्य) और तेजी (आंचल सिंह) कोयल (अपेक्षा पोरवाल) को रिंकू (सूर्य शर्मा) से बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे। क्राइम और थ्रिलर जॉनर पसंद करने वालों के लिए यह एक दिलचस्प सीरीज साबित हो सकती है। 4 मार्च को एक और वेब सीरीज रिलीज होगी जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।


‘रुद्रा’ और ‘अनदेखी सीजन 2’ के अलावा ‘सुतलियां’ वेब सीरीज भी 4 मार्च को रिलीज होगी। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. इसमें आयशा राज, शिव पंडित और विवान शाह हैं। इस लिस्ट में एक और वेब सीरीज का नाम शामिल है, जिसका नाम ‘जुगाड़िस्तान’ है। ये वेब सीरीज लायंसगेट प्ले पर देखी जा सकती है जो कि 4 मार्च को ही रिलीज होगी। इसमें सुमित व्यास मुख्य किरदार में हैं।

रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla) एक सीरीज में नजर आएंगे। इस सीरीज में 4 एपिसोड है जिसका नाम ‘वांडरलस्ट’ है। ये एक ट्रेवल शो है जिसमें अबू धाबी की अलग-अलग लोकेशंस की सैर करते ये सितारे दिखेंगे। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म ‘जलसा’ (Jalsa) से दोनों एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक रिवील (Jalsa First Look Poster) कर दिया गया है। इस फिल्म में विद्या बालन एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। वहीं फिल्म में शेफाली शाह एक कुक का किरदार निभाती दिखेंगी। विद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म ‘जलसा’ 18 मार्च को रिलीज होगी।

Share:

  • माँ-बेटी को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई दोनों की मौत

    Mon Feb 28 , 2022
    बैतूल। नेशनल हाईवे (NH) पर सोमवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी. दूर प्रात: 11 बजे के करीब मुलताई के समीप परमंडल जोड़ पर अपनी माँ को स्कूल छोडऩे स्कूटी से जा रही एक युवती और उसकी मां को एक ट्रक ने टक्कर रौंदा डाला जिससे दोनों माँ -बेटी की मौत (death of mother […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved