
इन्दौर। कोरोना काल में घर बैठे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने हमारा घर, हमारा विद्यालय अभियान चलाया था। इस अभियान में अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों के घरों तक सम्पर्क करने वाले शिक्षकों का शिक्षा विभाग सम्मान करने जा रहा है। इसी तरह जिस सरकारी स्कूल का रिजल्ट अच्छा आएगा, उसे भी शिक्षा विभाग तीन तरह के मेडल देकर उसके पूरे स्टाफ का सम्मान करेगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण काल के चलते अभी भी स्कूल बंद हैं और सिर्फ 10वीं-12वीं की नियमित कक्षाएं शुरू करने का आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है। स्कूल खुलने के बावजूद बच्चों की उपस्थिति नाममात्र की है। इधर मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हुआ था। उसके बाद लम्बा लॉकडाउन लगा था और आठ महीने से स्कूल एक तरह से बंद हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शिक्षकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस अभियान को सफल बनाया, जिसका इनाम अब शिक्षकों को मिलने जा रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश में अभियान के दौरान अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को शिक्षा विभाग प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान करेगा। वहीं अच्छा रिजल्ट देने वाले स्कूलों को उनके रिजल्ट के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल भी दिया जाएगा। इस मौके पर पूरे स्कूल के स्टाफ का अधिकारियों की मौजूदगी में बड़े कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved