जयपुर। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ (जयपुर डेयरी) द्वारा राज्य सरकार के प्रदेश को कोरोना मुक्त करवाने के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए समस्त कार्मिकों की कोरोना जांच कराने का निर्णय किया है।
जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक एके गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की सलाह पर 01 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया था। इसमें जयपुर डेयरी के समस्त कार्मिकों की जांच कराने का आग्रह किया गया था। चिकित्सा विभाग द्वारा 8 दिसम्बर से जयपुर डेयरी प्रांगण में लगातार तीसरे दिन गुरुवार को भी जांच शिविर लगाया जा रहा है। अब तक करीब 525 कार्मिकों की जांच की जा चुकी हैं। अब तक प्राप्त जांच रिपोर्ट में उपरोक्त में से 13 कार्मिक पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें से अधिकतर प्रशासनिक खण्ड में कार्यरत कार्मिक है। गुप्ता ने बताया कि जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए कार्मिकों को सरकार की कोरोना गाईड लाईन के तहत अवकाश पर भेजा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved