खेल

डेविड वॉर्नर ने कहा- सीरीज हारने के बाद भी टी नटराजन के लिए…

सिडनी। तमिलनाडु के 29 साल के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कैनबरा में तीसरे वनडे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने अपनी शानदार बॉलिंग से सभी को प्रभावित कर दिया। आईपीएल में नटराजन की टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर उनकी जमकर तारीफ की है। वॉर्नर ने नटराजन से हाथ मिलाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है।

वॉर्नर ने कहा, “जीत, हार और ड्रॉ हम मैदान के अंदर और बाहर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मैं इस लड़के टी नटराजन के लिए किसी दूसरे से कम खुश नहीं हूं। वह सही में एक अच्छा लड़का है, जो इस खेल से बहुत प्यार करता है। एक नेट गेंदबाज से भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू करना क्या शानदार उपलब्धि है। बहुत अच्छे दोस्त।’

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण भारत के खिलाफ एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर ने कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में सौ फीसदी फिट होकर ही उतरना चाहते हैं और उनका लक्ष्य मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट है।

उन्होंने कहा, “अब चोट पहले से बेहतर है लेकिन मैं अपनी तसल्ली के लिये सौ फीसदी फिट होकर ही उतरना चाहता हूं ताकि विकेटों के बीच दौड़ और क्षेत्ररक्षण अपेक्षा के अनुरूप रहे। अभी मैं उस स्तर पर नहीं हूं। अगले दस दिन में काफी फर्क आ जाएगा।” वॉर्नर के नहीं खेलने से पारी की शुरूआत को लेकर चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ जाएगा। विल पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी है। दूसरे सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स खराब फॉर्म में हैं।

Share:

Next Post

संसद का नया भवन आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का गवाह बनेगा : प्रधानमंत्री

Thu Dec 10 , 2020
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को संसद के नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने भूमिपूजन किया। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, प्रहलाद जोशी सहित 300 से ज्यादा मेहमान मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज का दिन भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में मील के पत्थर […]