
इस्लामाबाद। 10 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थियों (Afghan Refugees) के 2025 में अपने देश लौटने के बावजूद, बीस लाख से अधिक अफगान शरणार्थी अभी भी पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के आंकड़ों के हवाले से ये दावा किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ नवंबर महीने में 171,055 अफगान नागरिक अफगानिस्तान लौट गए, जिनमें से 37,899 को चमन, तोरखम और बरबचा सीमाओं के रास्ते निर्वासित किया गया। इसके अलावा नवंबर में यूएनएचसीआर के प्रत्यावर्तन केंद्रों के जरिये 31,500 से ज्यादा अफगान पंजीकरण प्रमाण पत्र धारकों को अफगानिस्तान भेजा गया।
नवंबर में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव ने मानवीय अभियानों (Humanitarian Missions) को बाधित किया था। इसके चलते सीमा पार आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया और चमन सीमा क्षेत्र से संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों (United Nations Agencies) को अस्थायी रूप से स्थानांतरित होना पड़ा।
खैबर पख्तूनख्वा में अवैध विदेशियों की प्रत्यावर्तन योजना के तीसरे चरण के बावजूद यूएनएचसीआर और उसके साझेदारों ने यह सुनिश्चित किया कि जरूरी और जीवन रक्षक सेवाएं प्रदान की जाएं, जिनमें महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षित स्थान और बच्चों के लिए स्थानों की बहाली, निरंतर कानूनी और मानसिक स्वास्थ्य सहायता शामिल हैं।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved