img-fluid

मध्य प्रदेश उपचुनाव में अब तक 3 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त

October 29, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में अब तक 3.66 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हो चुकी है। एक लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी बरामद की गई है, जिसका मूल्य 4.81 करोड़ रुपये बताया गया है। अभी तक नकदी, शराब, ड्रग्स, वाहन सहित अन्य सामग्री मिलाकर 19.45 करोड़ रुपये की सामग्रियां जब्त की जा चुकी हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में उपचुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू है। इस दौरान इंदौर सहित अन्य जिलों में 3.66 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। आबकारी विभाग ने एक लाख दो हजार 83 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जिसका मूल्य 4.81 करोड़ रुपये है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग ने 1, 522 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है, जिसका मूल्य 1.38 करोड़ रुपये है। खंडवा के मांधाता विधानसभा क्षेत्र की धनगांव चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दस लाख दस हजार रुपये की राशि जब्त हुई है। प्रकरण आयकर विभाग को सौंपा गया है।

Share:

  • मप्र में जल्द साइबर पुलिस का बनेगा कैडर

    Thu Oct 29 , 2020
    सब इंस्पेक्टर व सिपाही के पद पर होगी जल्द भर्ती भोपाल। प्रदेश में करीबन 12 साल पूर्व और जिले में करीबन आठ साल पहले ऑनलाइन ठगी का प्रकरण दर्ज हुआ। पिछले कुछ साल में प्रदेश में जिस रफ्तार से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा, वही रफ्तार सायबर अपराध का ग्राफ बढऩे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved