
नयी दिल्ली । चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक पहली छमाही में 30 अरब ( 30 billion) डालर से अधिक का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश- एफडीआई (FDI ) भारत ( India ) आया है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 15 प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020 – 21 की पहली छमाही में कुल एफडीआई 30 अरब 40 लाख डॉलर दर्ज किया गया है। इस अवधि में एफडीआई में डॉलर के संदर्भ में 15 प्रतिशत और रुपए के संदर्भ में 23 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
इन आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक एफडीआई अगस्त माह में 17 अरब डॉलर से अधिक रहा है। जुलाई से सितंबर तक की दूसरी तिमाही में कुल एफडीआई 28 अरब डॉलर से अधिक रहा है। पहली छमाही में भारत में एफडीआई करने वाले शीर्ष 10 देशों में मॉरीशस , सिंगापुर , जापान , अमेरिका, नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस , केमैन आईलैंड और साइप्रस शामिल है।
यहां सर्वाधिक एफडीआई ऑटोमोबाइल, सेवा क्षेत्र, दूरसंचार , निर्माण उद्योग, फार्मा, होटल , व्यापार, सूचना प्रौद्योगिकी और रसायन क्षेत्र में आया है। आंकड़ों में कहा गया है कि सर्वाधिक एफडीआई आकर्षित करने वाले राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र , दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना , झारखंड, हरियाणा, तमिल नाडु , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved