टेक्‍नोलॉजी

Tenda कंपनी ने Pocket mobile wifi hotspot डिवाइस कियें लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

आज के इस आधुनिक टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में नई-नई टेक्‍नोलॉजी की डिवाइस लांच की जा रही है । Modem बनाने वाली भारतीय कंपनी Tenda ने नए Pocket mobile wifi hotspot डिवाइस लॉन्च किए हैं। ये कॉम्पैक्ट डिवाइस मॉडल 4G180 और 4G185 हैं। कंपनी ने इन्हें छोटे ऑफिस और घर के लिए डिजाइन किया है। खासकर घर से काम करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए यह एक बेहतर विकल्प है। इस डिवाइस में किसी भी कंपनी का 4G सिम काम करेगा। अपने स्टाइलिश लुक के कारण यह भारतीय बाजार में जियोफाई और एयरटेल हॉटस्पॉट को टक्कर दे सकता है।

टेंडा 4G180 और 4G185 डिवाइस के खास फीचर्स

दोनों डिवाइस 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं। आप इसमें किसी भी कंपनी का 4G सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। ये डिवाइस 4G नेटवर्क पर 2.4Ghz की वाईफाई फ्रीक्वेंसी पर 150Mbps तक की डाउनलोड स्पीड देते हैं। इनमें 2100mAh की रिचार्जेबल बैटरी है, जो सिंगल रिचार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देती है। इनमें सिंगल सिम कार्ड स्लॉट के साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसे माइक्रो USB चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। दोनों में एक शक्ति और रीसेट बटन है ।

टेंडा 4G185: इसमें एलईडी इंडिकेटर है, जो 4 जी / 3 जी सिग्नल इंटरनेट बार, बैटरी, ऑपरेटर विवरण, एसएमएस, समय, डेटा उपयोग और वाईफाई कनेक्शन उपकरणों की संख्या के बारे में बताता है। इसका वजन 88 ग्राम है।

Tenda 4G180: इसमें 1.44-इंच की कलर स्क्रीन दी गई है। यह 4 जी / 3 जी सिग्नल इंटरनेट बार, बैटरी, एसएमएस, वाईफाई स्थिति दिखाता है। इसका वजन 86 ग्राम है।

Tenda 4G180 व 4G185 की कीमत :
टेंडा के हॉटस्पॉट दोनों उपकरणों में जियोफाई और एयरटेल हॉटस्पॉट डिवाइसों की तुलना में अधिक है। हालांकि, जब इन सभी उपकरणों के डिजाइन की बात आती है, तो टेंडा हॉटस्पॉट बेहतर दिखते हैं।टेंडा 4G180 डिवाइस की कीमत कंपनी 3650 रूपयें के आसपास रखी है व इसकी दूसरी डिवाइस 4G185 को 3850 रुपए लगभग कीमत में उपलब्‍ध होगा । इसके साथ ही Tenda कंपनी अपने 4G180 और 4G185 दोनों डिवाइसों पर 3 साल की वारंटी भी दे रहा है।

Share:

Next Post

PNB Bank ने ATM से पैसे निकालने के नियम बदले, जानिए क्या हैं नए नियम

Sun Nov 29 , 2020
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 दिसंबर से एटीएम (ATM) से कैश निकालने के तौर तरीकों में बदलाव करने जा रहा है। फ्रॉड्स के मामले बढ़ते देख पीएनबी ने अपने ग्राहकों के हित में एटीएम से पैसे निकालने को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) का सिस्टम लागू करने जा रहा है। 1 […]