img-fluid

वीकेंड पर 866 गुंडों की लिस्ट लेकर निकली पुलिस, 506 पर कार्रवाई

April 07, 2024

इन्दौर। वीकेएंड पर कल रात को इंदौर पुलिस हर थानों में 866 गुंडे बदमाशों की लिस्ट लेकर निकली और उनकी पड़ताल में उनके घरों में दबिश दी। कार्रवाई सुबह तक चली। इस दौरान सुबह तक 506 गुंडे बदमाशों पर प्रभावी कार्रवाई भी की। इस दौरान फरारी काट रहे बदमाश भी पुलिस के हाथ लग गए, जिन्हें गिरफ्तार किया गया और अब इन्हें जेल पहुंचाया जाएगा। चारों झोने में डीसीपी के नेतृत्व में कांबिग गस्त चली। इस दौरान अलग-अलग प्रकरणों में वांछित 513 से ज्यादा वांरटियों को तामील भी कराया गया। अवैध शराब के 6 मामलों में और अवैध हथियार के साथ 7 लोगों को भी पकड़ा गया।


शराब दुकानों के बाहर खड़े होकर शराब पीने वाले शराबियों की भी पुलिस ने धरपकड़ की। 142 गुंडे बदमाशों को पकडक़र उनके खिलाफ प्रतिबंधित कार्रवाई भी गई। रात को ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 53 वाहन चालकों के खिलाफ ड्र्ंिक एंड ड्राइव का केस रजीस्टर्ड किया गया। भंवरकुआं पुलिस को गस्त के दौरान हत्या के प्रयास में शामिल एक इनामी बदमाश भी हाथ लगा है। उसे गिरफ्तार किया गया है। कुछ बदमाशों को डोजियर भरवाकर समझाइश देते हुए थाने से छोड़ दिया गया। उधर प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने वाहनों को रोककर उनकी तलाशी भी ली। रात को पुलिस ने पबों पर दबिश दी।

Share:

  • पहले पिस्टल के बैरल इंदौर में बनवाते थे अब सूरत में

    Sun Apr 7 , 2024
    इन्दौर। बडवानी, धार, खरगोन के सिकलीगर अब देसी पिस्टल का सामान रेडिमेड तैयार करवा रहे हैं। पहले ये लोग इंदौर में पिस्टल के लिए बैरल बनाते थे, लेकिन क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया तो अब वे सूरत में बनवा रहे हैं। यह खुलासा एटीएस भोपाल की पकड़ में आए सिकलीगरों की निशानदेही पर सूरत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved