img-fluid

निगमायुक्त सह अतिरिक्त प्रबंधक संचालक द्वारा मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का अवलोकन

August 25, 2023

  • माह अगस्त के अंत तक 3 कोच सांगली बड़ोदा गुजरात से इंदौर पहुंच पहुचेंगे
  • मेट्रो रेल के ट्रायल रन के संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

इंदौर। निगमायुक्त सह अतिरिक्त प्रबंध संचालक हर्षिका सिंह (Harshika Singh) द्वारा मेट्रो (Metro) के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर (super priority corridor) का अवलोकन किया जाकर, मुख्य रूप से अगले माह मेट्रो रेल के ट्रायल रन (trial run) की तैयारियो कर निरीक्षण करते हुए, संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मेट्रो के महाप्रबंधक अजय कुमार, अतिरिक्त महाप्रबंधक अनिल जोशी, रेल विकास निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

निगमायुक्त सह अतिरिक्त प्रबंध संचालक हर्षिका सिंह द्वारा मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के सम्पूर्ण 5.8 किलोमीटर ट्रैक के साथ निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया। आयुक्त महोदय द्वारा मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर किये जा रहे काम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा शीघ्र शेष रहे कार्या को पूर्ण करने के निर्देश दिए।


इसके पश्चात आयुक्त महोदय द्वारा गांधी नगर स्थित मेट्रो डिपो किये जा रहे निर्माण कार्या का भी निरीक्षण किया गया, साथ ही मेट्रो डिपो में ट्रैक पर ट्राली में बैठ आस-पास के क्षेत्र में किये जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया, विदित हो कि मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर जो कि गांधी नगर से रैडिसन तक का कार्य भी अप्रैल 2024 तक पूर्ण किया जावे।

निगमायुक्त सह अतिरिक्त प्रबंध संचालक हर्षिका सिंह द्वारा आगामी माह में प्रस्तावित मेट्रो ट्रायल रन के लोकार्पण के स्थान को भी देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये, उल्लेखनीय है कि अगले माह इंदौर में मेट्रो रेल का लोकार्पण होना प्रस्तावित है, इस हेतु इस माह के अंत तक 3 कोच भी सांगली बड़ोदा गुजरात से इंदौर पहंुच जावेंगे।

Share:

  • भीषण हो गई जंग, यूक्रेन का जोरदार अटैक; रूस ने 42 यूक्रेनी ड्रोन नष्ट करने का किया दावा

    Fri Aug 25 , 2023
    नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) की जंग लगातार भीषण होती जा रही है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि यूक्रेन (ukraine) की ओर से भी जोरदार पलटवार किया जा रहा है। यूक्रेन लगातार रूस (Russia) पर ड्रोन (Dron) हमले कर रहा है। इसी बीच मॉस्को (Masco) से एक बड़ा बयान आया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved