
नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में मिली सफलता के बाद आत्मविश्वास से लबालब भरे एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बंगाल में भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है मगर ओवैसी को यहां से अच्छी खबर नहीं मिल रही है। पार्टी के बंगाल प्रमुख जमीरुल हसन ने ओवैसी की पार्टी से जल्द ही इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा जमीरुल ने नंदीग्राम से ममता के उम्मीदवारों को समर्थन देने का भी ऐलान किया है। जो ओवैसी के लिए बड़ा झटका है।
बता दें सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जमीरुल हसन अब इंडियन नेशनल लीग से जुड़ने वाले हैं। बता दें 1994 से पहले इंडियन नेशनल लीग मुस्लिम लीग के साथ थी। इंडियन नेशनल लीग ने बंगाल में ममता बनर्जी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। जो असदुद्दीन ओवैसी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें बंगाल में एआईएमएआईएम को बढ़ाने में जमीरुल की अहम भूमिका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved