img-fluid

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर बोले ओवैसी, इस नाइंसाफी को कभी मत भूलिएगा

December 06, 2020

हैदराबाद । बाबरी मस्जिद विध्वंस (Babri Masjid Demolition) की बरसी पर एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा, ‘आने वाली पीढ़ियों को याद दिलाएं और सिखाएं कि 400 सालों से भी ज्यादा समय से हमारी बाबरी मस्जिद अयोध्या में खड़ी थी. इस मस्जिद के हॉल में हमारे पूर्वज इबादत किया करते थे. इसके प्रांगण में अपना रोजा खोला करते थे. जब वे मर जाते थे, तब उनको समीप के कब्रिस्तान में दफनाया जाता था’.

उन्होंने कहा, ’22-23 दिसंबर 1949 की रात को हमारी बाबरी मस्जिद का अनादर कर उसे अवैध रूप से 42 सालों तक कब्जे में रखा गया. 1992 में पूरी दुनिया के सामने हमारी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया. इसके लिए जिम्मेदार पुरुषों को एक दिन की भी सजा नहीं हुई’. उन्होंने कहा, ‘इस नाइंसाफी को कभी मत भूलिएगा’.

ओवैसी ने कहा, ‘हमारी लड़ाई ज़मीन की नहीं बल्कि कानूनी अधिकार की थी, हमको भीख में कोई चीज़ नहीं चाहिए. हमारा जो हक है, हमें दे दो’.

मालूम हो कि आज बाबरी मस्जिद की बरसी है. बाबरी विध्वंस के सभी आरोपी अदालत से पहले ही बरी किए जा चुके हैं. पिछले साल उच्चतम न्यायायल ने विवादित भूमि पर राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया था. मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद आज बाबरी विध्वंस की पहली बरसी है.

Share:

  • भारत के इस खजाने के लिए आज भी तड़पता है चीन

    Sun Dec 6 , 2020
    नई दिल्ली। लाल चंदन को रक्त चंदन (Red sandal) के नाम से भी जाता है। चंदन तीन तरह का होता है सफेद, लाल और पीला चंदन। पूजा पाठ में चंदन के इस्तेमाल का महत्व सभी जानते हैं। लेकिन भारत (India) में उगने वाला लाल चंदन यानी रक्त चंदन की बात ही कुछ और है। रक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved