img-fluid

10 साल पुरानी BMW और Audi को कबाड़ कहने पर भड़के मालिक, भागे-भागे पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

July 26, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की सड़कों (Road)  पर दौड़ती दो लक्जरी कारें BMW और Audi अब सरकार (Goverment) के उस नियम के खिलाफ बगावत का प्रतीक बन गई हैं जो गाड़ियों की उम्र को ही उनका अंत मानता है. जैसे ही इन गाड़ियों के मालिकों को पता चला कि उनकी कारों को सिर्फ उम्र के आधार पर ‘कबाड़’ घोषित किया जा रहा है उन्होंने दिल्ली सरकार से राहत मांगी. पर जब वहां सुनवाई नहीं हुई तो वे सीधे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जा पहुंचे. उन्होंने याचिका लगाई है. उन्होंने कहा है “जज साहब, सुनिए तो सही… हमारी गाड़ी में कोई खराबी नहीं, फिर सजा क्यों?”

इन मालिकों का कहना है कि उन्होंने समय पर टैक्स भरा, गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट लिया और फिटनेस टेस्ट पास किया फिर भी सिर्फ इसलिए उनकी गाड़ी हटाई जा रही है क्योंकि वह 10 या 15 साल पुरानी हो गई? सुप्रीम कोर्ट में अब यह सवाल गूंज रहा है कि क्या एक गाड़ी की ‘डेट ऑफ बर्थ’ ही उसका अंतिम फैसला तय करेगी या फिर उसकी असली हालत?

BMW के मालिक अरुण कुमार सिंह, जिनकी गाड़ी 2011 मॉडल है ने अपनी याचिका में कहा है कि Motor Vehicles Act के मुताबिक वाहन की ‘आयु’ नहीं बल्कि उसकी ‘फिटनेस’ और ‘प्रदूषण स्तर’ तय करते हैं कि वह चलने योग्य है या नहीं. उनका दावा है कि उनकी गाड़ी सभी तकनीकी मानकों पर खरी उतरती है फिर भी उसे जबरन हटाया जा रहा है. Audi की मालिक नागालक्ष्मी लक्ष्मी नारायणन ने पहले दिल्ली सरकार से गुहार लगाई. लेकिन जब कोई राहत नहीं मिली तो वे सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंचीं.


इन याचिकाओं में अंतरराष्ट्रीय उदाहरणों का भी हवाला दिया गया है जैसे अमेरिका, जापान और यूरोपीय देशों में गाड़ियों को उम्र के आधार पर नहीं बल्कि ‘इंस्पेक्शन-बेस्ड रिन्यूअल सिस्टम’ से आंका जाता है. यानी अगर गाड़ी सुरक्षित और पॉल्यूशन फ्री है तो उसे 20 साल तक भी चलाया जा सकता है. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि भारत जैसे देश में जहां गाड़ियों की खरीद आम आदमी के लिए एक बड़ा इन्वेस्टमेंट है, वहां यह नियम मनमाना और आर्थिक रूप से अन्यायपूर्ण है.

अब इस मामले की सुनवाई सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश की बेंच करेगी. माना जा रहा है कि कोर्ट केंद्र और राज्य दोनों से जवाब मांगेगा कि आखिर किसी गाड़ी को सिर्फ उसकी उम्र के आधार पर कबाड़ क्यों घोषित किया जाना चाहिए. यह फैसला ना सिर्फ इन दो मालिकों की गाड़ियों के भविष्य को तय करेगा, बल्कि दिल्ली-NCR में लाखों कार मालिकों की उम्मीद भी इससे जुड़ी है.

इस मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सरकार गाड़ियों की असली हालत को नजरअंदाज करके केवल उम्र देखकर फैसला सुना सकती है? गाड़ी मालिकों का तर्क है कि अगर सरकार नियमित फिटनेस और प्रदूषण जांच कराती है तो ऐसे कठोर प्रतिबंधों की जरूरत ही नहीं. आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस मामले में नया मोड़ ला सकता है. और शायद यह तय करेगा कि दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियों की उम्र नहीं उनकी सेहत चलेगी.

Share:

  • मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 18 से 20 गाड़ियां आपस में टकराईं; इतने KM तक लगा लंबा जाम

    Sat Jul 26 , 2025
    मुंबई: शनिवार को मुंबई-पुणे (Mumbai-Pune) एक्सप्रेसवे (Expressway) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खंडाला घाट (Khandala Ghat) के पास एक कंटेनर (Container) के ब्रेक फेल हो गए और उसने सामने जा रही गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि 18 से 20 गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं, जिनमें से कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved