img-fluid

ऑक्‍सीजन की किल्‍लत को दूर करने रेलवे चलाएगा Oxygen Express

April 19, 2021

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस(Corona Virus) ने देश में कोहराम मचा रखा है। कई संक्रमित मरीज ऑक्‍सीजन(Oxygen) के अभाव में दम तोड़ रहे है। हालांकि कई शहरों में ऑक्‍सीजन(Oxygen) की जिस कमी की बात कही जा रही थी वो सोमवार यानी आज से खत्‍म हो जाएगी क्‍योंकि भारतीय रेलवे(Indian Railway) ने ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस'(Oxygen Express) ट्रेन चलाने जा रहा है. यह ऑक्‍सीनज एक्‍सप्रेस ट्रेन ग्रीन कोरिडोर के जरिए महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत अन्‍य राज्‍यों में सप्‍लाई की जाएगी.



आपको बता दें कि कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्र‍ियों ने मोदी सरकार (Modi government) को पत्र लिखकर जल्‍द ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई करने की मांग की है. इस पर केन्‍द्र सरकार ने देश के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 162 प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाने की पहल की है. वहीं, रेलवे ने आज से ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है.
रेलवे देशभर में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन तथा ऑक्सीजन सिलिंडरों की आपूर्ति के लिए सोमवार से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ चलाएगी. रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में 162 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का कार्य चल रहा है और 24 घंटे का प्रकोष्ठ राज्यों के साथ समन्वय कर रहा है. मंत्रालय ने ट्वीट किया कि इनसे मेडिकल ऑक्सीजन क्षमता 154.19 एमटी (मीट्रिक टन) बढ़ जाएगी. पीएसए संयंत्र ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं और अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की अपनी जरूरत के संदर्भ में आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं. इनसे चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर नेशनल ग्रिड पर बोझ भी घटेगा.
मंत्रालय ने इससे पहले 50,000 मीट्रिक टन चिकित्सा ऑक्सीजन के आयात के लिए निविदा निकालने का निर्णय लिया है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेमडेसिविर दवा का उत्पादन दोगुना करने, निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति करने और कोविड-19 टीका मुहैया कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य अवसंरचना को बढ़ाने के लिए राज्यों की पूरी मदद की जा रही है.

ऑक्सीजन के औद्योगिक इस्तेमाल पर रोक
सभी राज्यों को भेजे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी और इस कारण मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से गठित उच्चाधिकार प्राप्त एक समिति ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा की है ताकि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की मांग पूरी की जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके. इसी के मुताबिक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने 22 अप्रैल से निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दी है. इसमें नौ विशिष्ट उद्योगों को छूट दी गई है.

Share:

  • Mulayam Singh Yadav के गांव में 1947 के बाद पहली बार हो रहा प्रधान पद के लिए मतदान

    Mon Apr 19 , 2021
    इटावा। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के गांव सैफई (Saifai) में प्रधान पद के लिए पहली बार वोटिंग हो रही है. दलित जाति के लिए आरक्षण(Reservation for Dalit caste) होने के बाद एकमत होकर नेताजी के करीबी बुजुर्ग रामफल बाल्मीकि (Ramphal Balmiki) को मुलायम परिवार(Mulayam family) ने प्रधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved