
डेस्क: पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते में खटास और बढ़ गई है. पाकिस्तान ने भारत से कारोबार बंद करने की बात भी कही है. यूं तो भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे से कई चीजों का आयात-निर्यात करते हैं. लेकिन एक खास चीज है जिसके लिए भारत को आज भी पाकिस्तान पर निर्भर रहना पड़ता है. जी हां वो हैं सेंधा नमक.. दरअसल भारत में सेंधा नमक का उत्पादन नहीं होता है. इसके लिए हमें पाकिस्तान पर ही निर्भर रहना पड़ता है.
सेंधा नमक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाया जाता है. वहां के खेवड़ा नमक खदान में इसकी मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है. यह देश की सबसे बड़ी और पुरानी रॉक सॉल्ट मानी जाती है. यह इलाका पाकिस्तान के इस्लामाबाद से करीब 160 किलोमीटर की दूरी पर है.
पाकिस्तान के खेवड़ा नमक खदान केवल पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा खदान माना जाता है. यह खदान करीब 2000 साल पुरानी है. यहां से निकलने वाला नमक सबसे हाई क्वालिटी का माना जाता है. इस खदान से हर साल करीब 4.5 लाख टन सेंधा नमक निकाला जाता है. हालांकि भारत के रिश्ते पाकिस्तान से अच्छे न होने की सूरत में भारत इसे मलेशिया, ईरान और कुछ दूसरे देशों से भी मंगा सकता है.
कीमत की बात करें तो पाकिस्तान में यह नमक महज 2 से 3 रुपए किलो बिकता है. जबकि भारत में इसकी कीमत 50 से 60 रुपए किलो होती है. यह नमक भारत के हर घर में त्योहारों में खासकर उपयोग किया जाता है. भारत में होने वाले व्रत, तीज, त्योहारों में इस नमक का अनिवार्य रुप से इस्तेमाल होता है. त्योहारों के समय इस नमक की डिमांड काफी बढ़ जाती है. ऐसे में अब भारत को सेंधा नमक के लिए दूसरे देशों का रुख करना पड़ सकता है. हालांकि बीते कुछ सालों में भारत ने इसके लिए पाकिस्तान पर अपनी निर्भरता को कम की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved