img-fluid

Pak vs Sri: T20 ट्राई सीरीज का फाइनल आज…बाबर आजम तोड़ सकते हैं कोहली का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

November 29, 2025

नई दिल्ली। पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका टी20 ट्राई सीरीज (Pakistan vs Sri Lanka T20 Tri Series) का फाइनल आज यानी शनिवार, 29 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जाना है। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी। हालांकि खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम के लिए यह काम आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वह पिछले 9 टी20 में 4 बार 0 पर आउट हो चुके हैं। बता दें, विराट कोहली का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने का। फिलहाल बाबर आजम विराट कोहली की बराबरी पर खड़े हैं। कोहली इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं तो बाबर आजम आसानी से उनसे आगे निकल सकते हैं।


विराट कोहली ने T20I क्रिकेट से रिटायर होने से पहले इस फॉर्मेट में 38 अर्धशतक जड़े थे, उनकी आखिरी फिफ्टी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आई थी। बाबर आजम ने इसी ट्राई सीरीज के चौथे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 74 रनों की पारी खेल अपना 38वां अर्धशतक जड़ा और विराट कोहली की बराबरी की।

आज बाबर आजम के पास विराट कोहली का यह रिकॉर्ड तोड़ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान के स्क्वॉड में अपनी दावेदारी ठोकने का सुनहरा मौका है। दरअसल, बाबर आजम का बल्ला टी20 क्रिकेट में पिछले कुछ समय से चला नहीं है। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए उनका सिलेक्शन पाकिस्तान की टीम में मुश्किल नजर आ रहा है।

बाबर आजम अगर आज बड़ी पारी खेल विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं रहते तो उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, इस ट्राई सीरीज के बाद पाकिस्तान सीधा टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगा, अगर बाबर आजम का चयन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के लिए नहीं होता है तो उनका इंतजार और बढ़ सकता है।

अगर आज श्रीलंका के खिलाफ वह इतिहास रचने में कामयाब रहते हैं तो वह टी20 के किंग बन सकते हैं। जी हां, बाबर आजम के नाम पहले से ही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4392 रन और 41 पचास प्लेस स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बता दें, 50 प्लस स्कोर में शतक भी काउंट होते हैं।

Share:

  • तुर्किए के मंत्री ने अब इस जगह उठाया कश्मीर का मुद्दा

    Sat Nov 29 , 2025
    अंकारा। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान इस्लामिक भाईचारे के नाम पर पाकिस्तान (Pakistan) का खुलकर साथ देने वाला तुर्किए (Turkiye) अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान की तरफ होने वाले एर्दोगान प्रशासन ने एक बार फिर से अपना झुकाव साफ किया है। अंकारा में बजट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved